मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2024 8:38 अपराह्न | Odisha

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 74वें जन्‍म दिवस के अवसर पर इस महीने की 17 तारीख को ओडिसा के भुवनेश्वर में ‘सुभद्रा योजना’ का शुभारंभ करेंगे  

 

 

 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 74वें जन्‍म दिवस के अवसर पर इस महीने की 17 तारीख को ओडिसा के भुवनेश्वर में ‘सुभद्रा योजना’ का शुभारंभ करेंगे। वे मंगलवार सवेरे 11 बजकर 35 मिनट पर भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और बाद में जनता मैदान में एक जनसभा में ओडिसा सरकार की सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे।

    पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने महिलाओं के लिए यह योजना लागू करने का वादा किया था। योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की आयु की महिला लाभार्थियों को अगले पांच वर्षों तक प्रति वर्ष 10 हजार रुपये मिलेंगे। पांच हजार रुपये की पहली किस्त योजना के शुरू होने के दिन जारी की जाएगी। राज्‍य सरकार का लक्ष्य इस योजना के तहत एक करोड़ से अधिक महिलाओं को शामिल करना है।