मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2024 7:34 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री 15 सितंबर को झारखंड में लाखों लाभार्थियों को पीएम आवास योजना की अगली किस्त जारी करेंगे

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 15 तारीख को झारखंड के जमशेदपुर में महत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना के लाखों लाभार्थियों को 2 हजार 745 करोड़ रुपये की किस्त जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी लक्षित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और लाखों लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे।

 

श्री चौहान ने कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों की बैठक की जिसमें उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश में गरीबों का हर तरह से उत्थान ही मोदी सरकार का अंतिम लक्ष्य है और इसकी प्राप्ति की दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्‍होंने यह भी कहा कि योजना की सफलता और ग्रामीण घरों की जरूरत को देखते हुए इस योजना का विस्तार किया गया है और केंद्र सरकार अगले 5 वर्षों में गरीब वर्ग के लिए दो करोड़ अतिरिक्त घर बनाएगी।