प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ग्रेटर नोएडा पहुंच कर सम्मेलन की तैयारियों को परखा और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। इस सम्मेलन का आयोजन शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर विषय पर किया जा रहा है।
तीन दिन के सम्मेलन में भारत की सेमीकंडक्टर नीति पर चर्चा होगी। इसका उद्देश्य देश के सेमीकंडक्टर क्षेत्र को बढ़ावा देना और भारत को इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण वैश्विक प्रतिस्पर्धी के रूप में स्थापित करना है।