प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडियाः2024 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक “शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर” विषय पर किया जा रहा है। तीन दिवसीय सम्मेलन भारत की सेमीकंडक्टर रणनीति और नीति का प्रदर्शन करेगा।
इसके अंतर्गत भारत को सेमीकंडक्टर के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने की परिकल्पना की गई है। इसमें विश्व की शीर्ष सेमीकंडक्टर कंपनियां भाग लेंगी। सम्मेलन में 250 से अधिक प्रदर्शक और 150 वक्ता भाग लेंगे।