सितम्बर 9, 2024 4:03 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को झारखंड आगमन को लेकर तैयारियां तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को झारखंड आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने जमशेदपुर में प्रधानमंत्री के सरकारी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म नंबर एक के साथ बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान का भी निरीक्षण किया। श्री चौहान ने पत्रकारों को बताया कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन के साथ राज्य को विकास की कई सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 करोड़ पीएम आवास बनाने का संकल्प लिया है।