केन्द्रीय मंत्री और झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर से झारखंड के 1 लाख 13 हजार 195 लोगों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी करेंगे। रांची में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ विकास की कई सौगात देंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है । बांग्लादेशी घुसपैठ, राज्य की बदलती डेमोग्राफी और भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर पार्टी राज्य में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालेगी।