प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लारेंस वॉग के साथ आज प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता की। श्री मोदी दो दिन की सिंगापुर यात्रा पर हैं। बैठक के दौरान दोनो नेताओं ने भारत सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दो पर विचार-विमर्श किया।
अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सिंगापुर न केवल साझेदार देश है बल्कि हरेक विकासशील राष्ट्र के लिए प्रेरणा है। श्री मोदी ने कहा कि भारत सरकार, भारत में भी अपने यहां अनेक सिंगापुर बनाना चाहती है और खुशी की बात है कि दोनो पक्ष इस दिशा में मिलकर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनो देशों के बीच स्थापित मंत्रिस्तरीय राउंड टेबल एक अनूंठी प्रणाली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पहल ने कौशल विकास, डिजिटलीकरण, सचलता, उन्नत विनिर्माण, सेमीकंडक्टर, स्वास्थ्य देशभाल और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रो में सहयोग के लिए अपनी पहचान बनाई है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि दोनो प्रधानमंत्रियों ने सिंगापुर में आज सार्थक बैठक की। दोनो पक्षों ने भारत-सिंगापुर संबंधो को व्यापक रणनीतिक सांझेदारी तक ले जाने तक सहमति व्यक्त की। दोनो देशों के प्रतिनिधि मंडलों ने आपसी संबधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की।
स्वास्थ्य और औषधि, कौशल विकास, भारत-सिंगापुर सेमीकंडक्टर प्रणाली में सांझेदारी के क्षेत्रों में सहयोग के बारे में दोनो देशों के बीच सहमति पत्रो का आदान-प्रदान हुआ।
इससे पहले सिंगापुर के संसद भवन में पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ब्रुनेई की अपनी सफल यात्रा सम्पन्न करने के बाद कल सिंगापुर लॉयन सिटी पहुंचे। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने श्री मोदी के लिए कल शाम निजी रात्रि भोज आयोजित किया।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री श्री वॉग के साथ अनेक मुद्दों पर उनकी शानदान चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भारत सिंगापुर के साथ अपनी मैत्री को महत्वपूर्ण मानता है।