सितम्बर 3, 2024 8:03 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रुनेई और सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर होंगे रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रुनेई और सिंगापुर की तीन दिन की यात्रा पर रवाना होंगे। नई दिल्ली में कल विदेश मंत्रालय के पूर्वी मामलों के सचिव जयदीप मजुमदार ने बताया कि प्रधानमंत्री ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनअल बोलकिया के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं।

 

वे आज और कल ब्रुनेई की यात्रा पर रहेंगे। भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की यह पहली ब्रुनेई यात्रा है। भारत औऱ ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों के 40 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह यात्रा हो रही है।

 

प्रधानमंत्री की यात्रा का दूसरा पड़ाव सिंगापुर होगा। वे सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर चार और पांच सितंबर को वहां की यात्रा पर रहेंगे। दोनों नेता भारत और सिंगापुर के बीच रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे और आपसी हितों के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

 

प्रधानमंत्री मोदी लगभग छह वर्षों के बाद सिंगापुर जा रहे हैं। सिंगापुर और भारत के बीच रक्षा सहयोग मजबूत है। वहीं व्‍यापार और निवेश के क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच संबंधों में निरंतर विकास देखा गया है। सिंगापुर आसियान देशों में भारत का सबसे बड़ा व्‍यापारिक साझेदार है और प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश का प्रमुख स्‍त्रोत है।