प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीन दिन की यात्रा पर ब्रुनेई और सिंगापुर जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कल मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री अगले महीने की 3 तारीख को ब्रुनेई दारुस्सलाम का दौरा करेंगे। श्री जयसवाल ने कहा कि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की उस देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है। श्री जयसवाल ने बताया कि अपनी यात्रा के दूसरे चरण में श्री मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर बुधवार को सिंगापुर पहुंचेंगे।
विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में बाढ़ की स्थिति को लेकर उस मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें भारत को जिम्मेदार ठहराया गया है। एक प्रश्न के उत्तर में प्रवक्ता ने कहा कि यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में इस बात को नजरअंदाज किया गया कि भारत जल संसाधन प्रबंधन के लिए मौजूदा संयुक्त तंत्र के माध्यम से बांग्लादेश के साथ डेटा और महत्वपूर्ण सूचनाओं का नियमित और समय पर आदान-प्रदान करता है।
यूक्रेन के बारे में एक प्रश्न के जवाब में श्री जयसवाल ने कहा कि जहां तक भारत का सवाल है नई दिल्ली को कीव के साथ हुई द्विपक्षीय चर्चाओं से मार्गदर्शन मिलेगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया उच्च-स्तरीय यात्रा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत का मानना है कि यह यात्रा मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का मार्ग प्रशस्त करेगी और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की संभावना पर और अधिक दूरदर्शी चर्चा की सुविधा प्रदान करेगी।