प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 स्पर्धा में स्वर्ण जीतने पर अवनि लेखारा को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा कि अवनि ने तीन पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया है। श्री मोदी ने उनके समर्पण की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कांस्य पदक जीतने पर मोना अग्रवाल को भी बधाई दी। श्री मोदी ने कहा कि उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि, उनके समर्पण और उत्कृष्टता पर भारत को गर्व है।