प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करते हुए अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस से तीन मार्गों, मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल पर कनेक्टिविटी में सुधार होगा। ये नई वंदे भारत ट्रेनें तीन राज्यों, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में लोगों को यात्रा के विश्व स्तरीय साधन और सुविधा प्रदान करेंगी। इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत नियमित यात्रियों, पेशेवरों, व्यवसायियों और छात्र समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए रेल सेवा के एक नए मानक की शुरुआत करेगी।