प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष पर बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई इस बातचीत में भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा भी की गई। प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के साथ ही हाल की अपनी यूक्रेन यात्रा के बारे भी श्री पुतिन से अपने अनुभव साझा किए। प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
Site Admin | अगस्त 27, 2024 10:08 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से रूस-यूक्रेन संघर्ष पर बातचीत की
