प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल “मन की बात“ में प्रदेश के झाबुआ जिले के सफाई कर्मियों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि झाबुआ जिले के सफाई कर्मी भाई-बइनों ने ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के संदेश को सच्चाई में बदलकर दिखाया है। सफाई कामगारों ने सही तरीके से 3-त् के मंत्र ‘रिड्यूस-रियूज-रिसाइकिल’ को अपनाया है। सफाई कामगारों की टीम ने झाबुआ के पार्क में कचरे से जो आर्ट वर्क तैयार किया है, वह अदभुत है। पर्यावरण संरक्षण के लिए यह एक सराहनीय और प्रेरक पहल है। श्री मोदी ने कहा कि नगर पालिका झाबुआ के डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में कलाकृतियां एवं सम्पूर्ण कार्य बिना किसी बाहरी व्यक्ति के सहयोग के नगर पालिका झाबुआ में कार्यरत सफाई कामगारों द्वारा ही तैयार की गई हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने झाबुआ के सफाई कर्मियों के कार्य का विशेष उल्लेख करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार जताया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आशा व्यक्त की कि ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के संदेश के साथ सृजन का यह सफल प्रयोग अन्य जिले में भी अपनाया जाएगा।
Site Admin | अगस्त 26, 2024 10:00 पूर्वाह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात“ में प्रदेश के झाबुआ जिले के सफाई कर्मियों की प्रशंसा की
