प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में आज झाबुआ के वेस्ट टू वेल्थ पार्क का उल्लेख किया। यहां नगरपालिका द्वारा संचालित अम्बेडकर पार्क को कचरे और बेकार पड़ी सामग्री को नया और कलात्मक रूप देकर संवारने का काम किया है।
प्रधानमंत्री द्वारा सराहना करने के बाद इस कार्य में लगे सफाई निरीक्षक टोनी मालवीय बेहद खुश है।