केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नीतिन गड़करी के नेतृत्व में देश में सड़कों का विस्तार तेजी से किया जा रहा है। आज देहरादून में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड में चल रहे विकास कार्यों और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून से दिल्ली की दूर आने वाले समय में दो घंटे में पूरी की जा सकेगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश में लगने वाले जाम से निपटने के लिए सरकार 18 किलोमीटर लंबी टनल की स्वीकृति देने जा रही है।