मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 13, 2024 8:44 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए सरकार का विकास मॉडल समाज के वंचित और निर्धन वर्गों को सशक्‍त बनाने को प्राथमिकता देना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए सरकार का विकास मॉडल समाज के वंचित और निर्धन वर्गों को सशक्‍त बनाने को प्राथमिकता देना है। मुंबई में कुल 29 हजार चार सौ करोड रूपये की लागत की विभिन्‍न सडक और रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखने और शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार उन लोगों को प्राथमिकता देती है जिनकी अनदेखी कई दशकों से की गई है। इन परियोजनाओं में ठाणे-बोरीवली सुरंग, गोरगांव-मुलुंद लिंक रोड, कल्‍याण यार्ड के पुनर्विकास और नवी मुंबई के तुर्भे में गतिशक्ति मल्‍टीमॉडल कार्गो टर्मिनल शामिल हैं। श्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और समाज के अन्‍य वंचित वर्गों को सशक्‍त बनाने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई में आज जिन परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है, वे परियोजानाएं संपर्क बढाने के साथ शहर के बुनियादी ढांचे को उन्‍नत करेंगी और नागरिकों के लिए बहुत उपयोगी होंगी। मुंबई में निवेशकों की मनोदशा को ध्‍यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटे तथा बडे निवेशकों ने सरकार का तीसरे कार्यकाल में उत्‍साह के साथ स्‍वागत किया है। उन्‍होंने कहा कि एक स्थिर सरकार तिगुनी गति से काम करेगी। श्री मोदी ने कहा कि महाराष्‍ट्र विकास का नया अध्‍याय लिख रहा है। उन्‍होंने कहा कि एनडीए सरकार मुंबईवासियों के जीवन स्‍तर को उन्‍नत बनाने के प्रति वचनबद्ध है।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्‍वस्‍त किया कि संत तुकाराम और संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग का कार्य जल्‍द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्‍होंने पंढरपुर यात्रा के लिए जाने वाले वरकारि समुदाय को शुभकामनाएं भी दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्‍ट्र में विभिन्‍न विकास परियोजनाओं के पूरा होने और कार्य जारी रहने की बात का भी उल्‍लेख किया। विपक्ष की निंदा करते हुए उन्‍होंने कहा कि झूठे प्रचार करने वाले लोग देश के शत्रु हैं। ऐसे लोगों को देशवासियों ने नकार दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्‍ट्र सरकार की मुख्‍यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का भी शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्‍य युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस पर नये प्‍लेटफॉर्मों का लोकार्पण किया। उन्‍होंने देश को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्‍टेशन पर दस और ग्‍यारह नंबर प्‍लेटफार्म के विस्‍तार को समर्पित किया। यह क्षेत्र के बुनियादी ढांचा विकास में महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है।

इस अवसर पर महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल रमेश बैस, मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस और अजीत पवार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और रामदास अठावले तथा अन्‍य गणमान्‍य अतिथि उपस्थित थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला