जुलाई 2, 2024 8:39 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह से इंडिया फर्स्ट के आदर्श वाक्य पर चलती रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह से इंडिया फर्स्ट के आदर्श वाक्य पर चलती रही है और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की उसकी नीति को हाल के लोकसभा चुनावों में लोगों का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सबके लिए न्याय और किसी का तुष्टिकरण नहीं करने की नीति का पालन किया है। श्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में जवाब देते हुए यह बात कही।

 

विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह विपक्ष की पीड़ा समझ सकते हैं, क्योंकि गलत सूचना फैलाने के बावजूद उन्हें लोकसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। श्री मोदी ने आम चुनाव में परिपक्वता और समझदारी दिखाने के लिए देश की जनता की प्रशंसा की।

 

उन्होंने कहा कि लोगों ने उनकी सरकार की नीतियों, नीयत और समर्पण पर भरोसा किया है और इसी वजह से एनडीए को लगातार तीसरी बार सत्ता में वापस लाया है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ काम कर रही है। प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों ने अलग-अलग मुद्दों पर सदन में विरोध प्रदर्शन किया।

 

अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के आचरण पर नाराजगी व्यक्त की और उनसे सदन में व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने नारेबाजी जारी रखी।

 

इससे पहले लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत के दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बावजूद प्रति व्यक्ति आय अब भी कम है।

 

कहने को सरकार ये कहती है कि ये फिफ्थ लार्जेस्ट इकोनॉमी बन गई है और जीडीपी के मामले में फिफ्थ वर्ल्ड की इकोनॉमी बन गई है। लेकिन अध्यक्ष महोदय ये सरकार क्यों छुपाती है कि अगर ये हमारी लार्जेस्ट इकोनॉमी अगर पांचवें नंबर पर है तो हमारे देश की हर केपेटाइ इनकम प्रति व्यक्ति आय हमारे किस स्थान पर पहुंची है।