प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट तोकायेव ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया है। श्री मोदी ने आज श्री तोकायेव से फोन पर बात की। राष्ट्रपति तोकायेव ने दुनिया में सबसे बड़े लोकतांतिक चुनाव के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने के लिए श्री मोदी को बधाई भी दी। प्रधानमंत्री ने इसके लिए श्री तोकायेव का आभार व्यक्त किया।
श्री मोदी ने अस्ताना में आगामी शंघाई सहयोग संगठन- एससीओ शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए भारत की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कजाकिस्तान का नेतृत्व क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने में बड़ा योगदान देगा।