प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। जहां उन्होंने किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लिया। श्री मोदी ने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण-डीबीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत करीब नौ करोड 26 लाख लाभार्थी किसानों को बीस हजार करोड रुपये से अधिक की 17वीं किस्त जारी की। इस सम्मेलन में उन्होंने किसानों से संवाद करने के साथ ही उनके उत्पाद भी देखे। प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों की तीस हजार से ज्यादा महिलाओं को कृषि सखी के रूप में प्रमाण पत्र भी प्रदान किये। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुन कर धन्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है।
मैंने किसान, नौजवान, नारी शक्ति और गरीब इन्हें विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तिकरण से की है। सरकार बनते ही सबसे पहला फैसला किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया है। देश भर में गरीब परिवारों के लिए तीन करोड़ नए घर बनाने हो या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो ये फैसले। करोड़ों करोड़ों लोगों की मदद करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि माताओं और बहनों के बिना खेती की कल्पना करना असंभव है। इसलिए खेती को नई दिशा देने के लिए भी माताओं और बहनों की भूमिका का विस्तार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा- अब हम कृषि सखी के रूप में खेती को नई ताकत मिलते हुए देखेंगे। आज तीस हजार से अधिक सहायता समूहों को कृषि सखी के रूप में प्रमाण पत्र दिए गए है । अभी बारह राज्यों में ये योजना शुरू हुई है। आने वाले समय में पूरे देश में हजारों समूहों को इससे जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर पहला फैसला श्री मोदी ने किसानों के हित में लिया है।
तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ आदरणीय मोदी जी ने ली तो उन्होंने सबसे पहला कार्य और सबसे पहले किसी एक फाइल पर हस्ताक्षर किया तो हुआ था पुनः अन्नदाता किसानों के लिए समर्पित और आज देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की इस नई सौगात के साथ इस नए अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है।
किसान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई वरिश्ठ नेता मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, श्री मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का ये पहला दौरा है। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के बाद दशाश्वमेध घाट में गंगा आरती में शामिल हुए। इसके बाद श्री मोदी का काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। श्री मोदी आज वाराणसी में रात्रि विश्राम के बाद कल बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे।