मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 14, 2024 7:46 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के अपुलिया में चल रहे जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के अपुलिया में चल रहे जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर श्री मोदी ने आउटरीच सत्र में पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की। इस सम्‍मेलन में भारत को एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। सत्र के दौरान विचार-विमर्श में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर ध्यान केंद्रित किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया कि यह जी7 शिखर सम्मेलन में भारत की ये 11वीं उपस्थिति है और प्रधानमंत्री मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में पांचवीं बार शामिल हुए। भारत के अलावा, जी7 अध्यक्ष के रूप में इटली ने अल्जीरिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, मिस्र, केन्या, मॉरिटानिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ट्यूनीशिया, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राष्ट्र सहित कुछ अन्‍य अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है।