मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 11, 2024 9:01 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ हटाने का अनुरोध किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान देशभर में लोगों ने उनके प्रति स्नेह के रूप में सोशल मीडिया पर अपने परिचय के साथ ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा और इससे उन्हें बहुत शक्ति मिली। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि देश की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक रिकॉर्ड है और उसे देश की भलाई के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है। श्री मोदी ने कहा कि हम सभी एक ही परिवार है, यह संदेश प्रभावी ढंग से दिया गया। उन्‍होंने लोगों को धन्यवाद दिया और उनसे अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ को हटाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि डीपी पर नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट रहेगा।