जून 10, 2024 7:47 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज प्रधानमंत्री आवास पर हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज प्रधानमंत्री आवास पर हुई। बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला किया गया कि पात्र परिवारों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनाये जायेंगे। भारत सरकार ने 2015-16 में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी।

इसके तहत पिछले 10 वर्षों में पात्र गरीब परिवारों के लिये कुल चार करोड़ 21 लाख मकान बनाये गये हैं। इन मकानों में केन्द्र और राज्य सरकारों के अन्य योजनाओं के साथ एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और नल कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाएं दी जाती हैं।