प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश को 77वें कान फिल्म महोत्सव में एतिहासिक उपलब्धि हासिल करने पर फिल्म निर्माता पायल कपाडिया पर गर्व है । कपाडिया की फिल्म ‘All We Imagine as Light’ इस महोत्सव में ग्रां प्री पुरस्कार मिला है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान की पूर्व छात्र पायल कपाडिया की प्रतिभा वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण है और वह भारत की समृद्ध संस्कृति को नई दिशा प्रदान कर रही हैं। श्री मोदी ने कहा कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से केवल उनकी विशेष प्रतिभा का ही प्रदर्शन नहीं होता है बल्कि इससे नई पीढी के फिल्म निर्माताओं को प्रेरणा भी मिलती है।
Site Admin | मई 26, 2024 7:22 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा– 77वें कान फिल्म महोत्सव में एतिहासिक उपलब्धि हासिल करने पर फिल्म निर्माता पायल कपाडिया पर गर्व है
