मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2024 8:11 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में पिछले दस वर्षों में एक मजबूत सरकार ने विकास का नया मानदण्‍ड निर्धारित किया है : जगत प्रकाश नड्डा

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में पिछले दस वर्षों में एक मजबूत सरकार ने विकास का नया मानदण्‍ड निर्धारित किया है। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार के सहयोग से हिमाचल प्रदेश में सडक के विशाल नेटवर्क बिछाए गए हैं। श्री नड्डा ने कहा कि देशभर में किसान सम्‍मान निधि, आयुष्‍मान भारत और प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना जैसी कल्‍याणकारी योजनाओं से लाखों भारतीय लाभान्वित हो रहे हैं। श्री नड्डा ने मतदाताओं से भाजपा उम्‍मीदवार को विशाल बहुमत से चुनाव में जिताने का आग्रह भी किया। उन्‍होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्‍व में भारत अब सहायता मांगने के बजाय सहायता देने वाला राष्‍ट्र बन चुका है। नीति आयोग के अनुसार 25 लाख से अधिक लोग हाल के वर्षों में गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं। यह भारत की बदलती छवि को दर्शाता है।

बाद में श्री नड्डा ने शिमला संसदीय सीट के अरकी विधानसभा क्षेत्र में कुनिहार में एक अन्‍य रैली को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजनीतिक संस्‍कृति को बदल दिया है। यह राजनीति को विकास केंद्रित बना रही है। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं, गरीबों, वंचितों और पिछडे वर्गों के विकास को सुनिश्चित किया है।