भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। वह कल ही लंका सिंहद्वार से काशी विश्वनाथ धाम तक रोड शो और फिर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। परसों सुबह कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन के बाद वह कलक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके बाद वह रुद्राक्ष सभागार जाएंगे। वहां वह बूथ कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और समाज के प्रबुद्धजन के साथ वह संवाद करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा नेता व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शाम वाराणसी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। श्री शाह ने आज वाराणसी के कैंटोनमेंट क्षेत्र में भाजपा के मीडिया सेंटर का उद्घाटन भी किया। चुनाव तैयारी की सभी गतिविधियों की जानकारी इस सेंटर से ही प्रदान की जाएगी।
Site Admin | मई 12, 2024 9:11 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं
