मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 12, 2024 2:51 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को गिरिडीह के बिरनी में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को गिरिडीह के बिरनी में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। यहाँ आयोजित हो रहे कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए जमुआ के विधायक केदार हाजरा ने बताया कि प्रधानमंत्री 14 मई को दोपहर बाद करीब एक बजे बिरनी आएंगे। यहाँ प्रधानमंत्री तीन जिलों कोडरमा, हजारीबाग और गिरिडीह के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है।

इधर, गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव कल नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सहित कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे। वहीं, गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।