मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 10:00 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं देश बनाने का चुनाव है

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं देश बनाने का चुनाव है। यह बच्चों का भविष्य सुनिश्चित करने का चुनाव है। वे आज आज चतरा जिले के सिमरिया स्थित मूरवे में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। श्री मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए उद्योग और अच्छी सड़कों को बनाने का काम लगातार केंद्र करती आ रही है। यहां एनटीपीसी के पावर प्लांट की आधारशिला अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने रखी थी और इसका उद्घाटन भी हमारी सरकार ने किया। श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रहेगी।