प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। श्री मोदी कल सागर और हरदा में सभा करने के बाद भोपाल में रोड शो करेंगे। यह रोड-शो करीब एक किलोमीटर का होगा। श्री मोदी कल दोपहर 12 बजे सागर लोकसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे और यहां बड़तूमा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बैतूल लोकसभा क्षेत्र में आने वाले हरदा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम सात बजे प्रधानमंत्री भोपाल पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि श्री मोदी मालवीय नगर स्थित तिराहे से खुले रथ पर सवार होकर मेजर नानके पेट्रोल पंप तिराहा तक पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि रोड-शो के दौरान लगभग 200 मंच स्थलों से प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान कलाकार, साधु- संत सहित अलग-अलग वर्गों के लोग श्री मोदी का स्वागत करेंगे।