अप्रैल 17, 2024 8:32 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रामलला के सूर्य तिलक को डिजिटल माध्यम से देखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रामलला के सूर्य तिलक को डिजिटल माध्यम से देखा। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला है। ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। श्रीरामलला का सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रामनवमी मनाई। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को इस पावन पर्व की बधाई दी।

श्री योगी ने अपने ट्वीट संदेष में कहा कि श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित सूर्य तिलक पूरे राष्ट्र सनातन गौरव से अलौकिक कर रहा है।
बलरामपुर के प्रमुख मंदिरों में रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। वहीं देवीपाटन शक्तिपीठ में नवरात्र की नवमी तिथि होने के उपलक्ष्य में कन्या पूजन और हवन कार्यक्रम भी हुए। राजधानी लखनऊ, अमरोहा, हापुड़, कन्नौज, हमीरपुर, पीलीभीत सहित विभिन्न जिलों में रामनवमी की धूम है। जगह-जगह शोभायात्रा निकाली जा रही हैं और भंडारों के आयोजन का क्रम जारी है।