मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 30, 2024 6:02 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न से सम्‍मानित नेताओं के योगदान की सराहना की

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न से सम्‍मानित किए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर, जाने-माने वैज्ञानिक डॉक्‍टर एम.एस. स्‍वामीनाथन तथा दो पूर्व प्रधानमंत्रियों- चौधरी चरण‍ सिंह और पी.वी. नरसिम्‍हा राव के योगदान की सराहना की है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना एक ऐसी शख्सियत को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिनका पूरा जीवन सामाजिक न्याय और समानता को समर्पित था। उन्होंने कहा कि पिछडे वर्गों के अधिकारों के लिए श्री कर्पूरी ठाकुर के अनवरत संघर्ष ने भारतीय समाज पर अमिट छाप छोड़ी है।

श्री मोदी ने कृषि के क्षेत्र में डॉक्‍टर एम.एस.स्‍वामीनाथन के योगदान का उल्‍लेख करते हुए कहा कि कृषि विज्ञान और अनुवांशिकी के क्षेत्र में उनके अनुसंधान कार्यों को पूरी दुनिया में सराहा गया है। उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टर स्‍वामीनाथन के प्रयासों की वजह से ही भारत खाद्यान्‍न उत्‍पादन में आत्‍मनिर्भर बन पाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को यह सम्‍मान विशेषकर कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उनके महत्‍वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मान भावी पीढ़ियों को कड़ी मेहनत, समर्पण और सार्वजनिक सेवा के उन मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करेगा जिन्हें चौधरी चरण सिंह ने आदर्श माना था।

पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के संबंध में श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर देशवासी को देश के प्रति उनके योगदान पर गर्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री राव ने देश की प्रगति और आधुनिकीकरण के लिए बड़े पैमाने पर काम किया और एक सम्मानित विद्वान तथा चिंतक के रूप में भी उनकी ख्याति रही है।