मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 30, 2024 1:32 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के लिए उनकी भावना और स्वतंत्रता के लिए उनकी प्रतिबद्धता को कभी नहीं भुलाया जा सकता। श्री मोदी ने कहा कि श्याम जी द्वारा इंडिया हाउस की स्थापना ने विदेशों में स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणा स्‍थल के रूप काम किया। प्रधानमंत्री ने देश की आजादी में उनके योगदान की सराहना की। श्री मोदी ने कहा कि श्‍याम जी ने जिन आदर्शो के लिए संघर्ष किया उन्‍हें वे कायम रखने के लिए कार्य कर रहे हैं।

1857 में श्यामजी वर्मा का जन्म गुजरात में हुआ था। भारतीय राष्ट्रवाद और स्वतंत्रता आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए उन्‍होंने लंदन में इण्डियन होमरूल सोसायटी, इंडिया हाउस और द इंडियन सोशियोलॉजिस्ट की स्थापना की थी।