प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि श्रीमत् स्वामी स्मरणानंद जी महाराज भारत की आध्यात्मिक चेतना के अग्रदूत थे। श्री मोदी ने स्वामी स्मरणानंद जी के देहावसान को व्यक्तिगत क्षति बताया है। एक ब्लॉग में श्री मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले स्वामी आत्मस्थानंद जी का निधन और अब स्वामी स्मरणानंद जी का प्रयाण मर्माहत करने वाला है। प्रधानमंत्री ने दोनों संतों को आधुनिक शिक्षा, कौशल और महिला सशक्तिकरण का प्रबल समर्थक बताया।