प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने ग्रामीण बालिकाओं को कृषि ड्रोन दिए हैं ताकि समाज की यह धारणा टूटे कि महिलाएं ट्रैक्टर भी नहीं चला सकतीं। कल दिल्ली में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में उन्होंने कहा कि नमो ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों को एक हजार ड्रोन दिए गए हैं। श्री मोदी ने कहा कि सरकार उत्तरदायित्वपूर्ण कार्यों के लिए महिलाओं का चयन खासतौर से कर रही है ताकि वे आर्थिक और तकनीकी रूप से सशक्त हो सकें। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले दस वर्षो में शासन का एक बिल्कुल नया मॉडल विकसित किया है जिसमें सबसे वंचित लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है।
श्री मोदी ने कहा है कि भले ही पूरी दुनिया अनिश्चितता के भंवर में फंसी हो, लेकिन भारत तेज़ गति से विकास करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि पूरा देश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते देखना चाहता है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि वे ख़बरों में बने रहने में नहीं, बल्कि काम निर्धारित समय के भीतर कर गुज़रने में विश्वास रखते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले, देश में पंजीकृत स्टार्टअप की संख्या कुछ सौ ही थी, लेकिन आज यह संख्या लगभग सवा लाख है।