प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर बाद उत्तरी कर्नाटक के कलबुर्गी में एन.वी. खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बी.वाई. विजयेंद्र, विपक्ष के नेता आर. अशोक, बीदर के सांसद भगवंत खूबा, कलबुर्गी सांसद उमेश जाधव और बीदर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के विधायक भी मौजूद रहेंगे। पुलिस ने कलबुर्गी आने-जाने के सभी मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
Site Admin | मार्च 16, 2024 10:51 पूर्वाह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर बाद उत्तरी कर्नाटक के कलबुर्गी में जनसभा को संबोधित करेंगे
