मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 15, 2024 5:05 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के पथानामथिट्टा जिले में लोकसभा चुनाव अभियान कार्यक्रम में भाग लिया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के पथानामथिट्टा जिले में लोकसभा चुनाव अभियान कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर श्री मोदी ने पथानामथिट्टा और मवेलिक्कारा लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में एक लाख से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित किया।

बैठक में श्री मोदी ने कहा कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में केरल से सीटें जीतेगी। केरल में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट नेतृत्व वाले एलडीएफ और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ पर हमला करते हुए उन्होंने आगे कहा कि राज्य के लोगों को भ्रष्टाचार और अक्षमता से ग्रस्त सरकारों के तहत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। जनसभा के बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना के लिए रवाना हो गये।