प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जमशेदपुर में एक समारोह में झारखंड के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) की पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे। कल नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रधानमंत्री राज्य में लगभग 20,000 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। इसके अलावा पांच करोड़ से ज्यादा रुपये एक क्लिक के जरिए सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 46,000 लाभार्थियों के नवनिर्मित घरों का गृह प्रवेश समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार को गुजरात में लाभार्थियों को और मंगलवार को ओडिशा सहित अन्य सभी राज्यों में लाभार्थियों को किस्त हस्तांतरित करेंगे, जहां आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है। श्री चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री आवास+2024 ऐप का भी अनावरण करेंगे। इसका उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को सूची में शामिल करके घरों का आवंटन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, सरकार समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और पीएमएवाई-जी के तहत बनाए गए घर मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना और सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसी अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा योजना के जरिए आने वाले पांच वर्षों में 3 लाख 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से दो करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे। श्री चौहान ने यह भी कहा, केंद्र सरकार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का चौथा चरण शुरू कर रही है। योजना के तहत 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 62 हजार 500 किलोमीटर लंबी सभी मौसम वाली सड़कों का निर्माण किया जाएगा।