मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 6:46 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल छह हजार छह सौ इंक्यानवे गांवों का कायाकल्प किया जाएगा

प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल छह हजार छह सौ इंक्यानवे गांवों का कायाकल्प किया जाएगा। इस अभियान के तहत आदिवासी परिवारों के सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ ही गांवों में अधोसंरचनात्मक सुधार भी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केन्द्र सरकार की इस योजना का राज्य में बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।

 
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा योजना को मंजूरी दिए जाने के बाद इस अभियान के तहत आदिवासी बहुल गांवों और आकांक्षी जिलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कनेक्टिविटी और लाईवलीहुड जैसे जरूरी अधोसंरचनात्मक सुधार के कार्य किए जाएंगे।