प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत हरिद्वार जिले के चार गांवों का चयन किया गया है। ये चार गांव लालढ़ांग, रसूलपुर मीठीबेरी, जसपुर चमरिया और गैण्डीखाता हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह ने बताया कि इस योजना से जनगणना के अनुसार बुक्सा आबादी के दो हजार आठ सौ अड़तीस व्यक्ति लाभांवित होंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान से देश के पांच सौ उनपचास जिलों के 2 हजार 740 विकास खण्डों के 63 हजार से अधिक जनजातीय बाहुल्य गांवों में रहने वाले पांच करोड़ से ज्यादा जनजातीय जनों को लाभांवित किया जायेगा। मिशन के तहत 17 विभागों द्वारा कमजोर जनजातीय समूहों का विकास किया जायेगा। अभियान के तहत अगले पाचं सालों में जनजातीय बाहुल्य गांवों में आधारभूत ढ़ांचे का विस्तार, वित्तीय सशक्तिकरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा दिया जाये।