सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अब तक सात लाख 72 हजार किलोमीटर सड़कें बनाई जा चुकी हैं। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि इस योजना से ग्रामीण इलाकों में एक लाख 63 हजार बस्तियों तक सड़क संपर्क बढ़ा है। मंत्री ने कहा कि इस योजना के चौथे चरण का लक्ष्य देश भर में पच्चीस हजार से अधिक बस्तियों को सड़क संपर्क प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह चरण इसलिए जरूरी था क्योंकि ग्रामीण इलाकों में कई जगहें ऐसी हैं जहां अभी भी सड़क संपर्क नहीं है।