मार्च 13, 2024 6:13 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बागेश्वर जिले में 3 हजार 217 लोगों को मिले पक्के घर

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में आवासविहीन और कच्चे आवासों में रहने वाले पात्र लाभार्थियों को पक्के घर उपलब्ध करवाएं जा रहें हैं। इसी कड़ी में बागेश्वर जिले में तीन हजार दो सौ सत्रह लोगों को अब तक पक्का घर मिल चुका है। 2017 से 2024 तक में बागेश्वर तहसील में एक हजार सत्तावन, गरूड़ तहसील में सात सौ इक्कानब्बे और कपकोट तहसील में एक हजार तीन सौ उनहत्तर लाभार्थियों को पक्के घर प्राप्त हो चुके हैं। थाला गांव निवासी आनंदी देवी ने बताया कि पहले वे पत्थरों वाले पुराने घर में रहती थी और अब उन्हें आवास योजना के तहत पक्का घर मिल गया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला