प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि महान राष्ट्रवादी विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अन्त्योदय अवधारणा, विकसित भारत का संकल्प पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। श्री मोदी ने कहा कि देश के प्रति उनकी सेवा और समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को महान देशभक्त, राजनीतिज्ञ और मानवता के प्रति समर्पित नेता बताया। श्री शाह ने कहा कि अन्त्योदय की उनकी अवधारणा ने सामाजिक एकता को सुदृढ किया है। गृह मंत्री ने कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के उनके सिद्धान्तों का अनुसरण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी सुनिश्चित कर रहे हैं कि सरकारी योजनाओं के लाभ विकास पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति पहुंचे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल ने न केवल भारत को बल्कि पूरे विश्व को नया आर्थिक दर्शन दिया है तथा राजनीति में शुचिता और प्रामाणिकता स्थापित की है। रक्षा मंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार और पूरा जीवन हर एक के लिए प्रेरणा स्रोत है।