मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 14, 2024 2:02 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री ने हिन्‍दी दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज हिन्‍दी दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने हिन्‍दी भाषा के महत्‍व के बारे में एक वीडियो साझा किया।

 

इस बीच, गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो संदेश में इस वर्ष के हिन्‍दी दिवस के महत्‍व पर बल देते हुए कहा कि संविधान सभा ने 14 सितम्बर 1949 को हिन्‍दी को राजभाषा के रूप में स्‍वीकार किया था। उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दी दिवस के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं और यह उपलब्धि राजभाषा के रूप में हिन्‍दी की हीरक जयंती के रूप में मनाई जा रही है। श्री शाह ने कहा कि सभी भारतीय भाषाएं देश के लिए गौरव और धरोहर की स्रोत हैं तथा इन भाषाओं को समृद्ध किये बिना प्रगति नहीं हो सकती। उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषाओं के बीच कोई प्रतिस्‍पर्धा नहीं है तथा हिन्‍दी सभी स्‍थानीय भाषाओं की मित्र है। गृहमंत्री ने कहा कि प्रत्‍येक भाषा हिन्‍दी को ताकत देती है और हिन्‍दी भी गुजराती, मराठी, तेलगू सहित सभी क्षेत्रीय भाषाओं को मजबूत करती है। 

 

श्री शाह ने इस बात की सराहना की कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषाओं को मजबूत बनाने के लिए पिछले दशकों में काफी प्रयास किये गये हैं। उन्‍होंने कहा कि श्री मोदी ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हिन्‍दी के महत्‍व को बढ़ावा दिया है।गृहमंत्री ने कहा कि राजभाषा विभाग शीघ्र हिन्‍दी से आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं में अनुवाद करने के लिए एक पोर्टल का शुभारंभ करेगा। इस पहल के अंतर्गत पत्रों या भाषणों का बहुत कम समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्‍यम से सभी भाषाओं में अनुवाद हो जाएगा। उन्‍होंने देश के नागरिकों से हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषाओं को मजबूत करने में एकजुट रहने की अपील की।

 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी हिन्‍दी को देश और विदेश में राजभाषा के रूप में स्‍वीकार करने के महत्‍व से संबंधित एक वीडियो साझा किया।