प्रधानमंत्री गति शक्ति अभियान के अंतर्गत पटना में पूर्वी जोन के लिए कल से दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
श्री मिश्रा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष दो हजार सैंतालीस तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करने की जरूरत है। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग के संयुक्त सचिव ई0 श्रीनिवास ने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति अभियान के तहत जिला मास्टर प्लान आकांक्षी जिलों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग की उप सचिव जिविशा जोशी गंगोपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री गति शक्ति पहल के तहत बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को शामिल किया गया है। कार्यशाला में बिहार के अलावा झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चौवालीस जिलों के जिलाधिकारी और अधिकारी शामिल हो रहे हैं।