मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 13, 2024 9:20 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री-गतिशक्ति एक क्रांतिकारी पहल सिद्ध हुआः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बहुस्‍तरीय कनेक्टिविटी के लिए प्रधानमंत्री गतिशक्ति नेशनल मास्‍टर योजना के कल तीन वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी सराहना की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा है कि इस पहल ने भारत के बुनियादी ढांचे को नया रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि यह प्लान नए भारत में सुव्यवस्थित अत्याधुनिक आधारभूत ढांचे और मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के निर्माण में एक क्रांतिकारी पहल सिद्ध हुआ है।

 

विभिन्‍न आर्थिक क्षेत्रों को बहुस्‍तरीय कनेक्टिविटी अवसंरचना प्रदान करने के लिए इस मास्‍टर योजना का शुभारंभ किया गया था। योजना के तीन वर्ष पूरे होने पर केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कल कहा कि प्रधानमंत्री गतिशक्ति ने मूलभूत परियोजनाओं के कार्यान्‍वयन और उनकी योजना बनाने के तरीकों में एक आदर्श बदलाव लाने का काम किया है।

 

इसका प्रभाव परियोजनाओं के तीव्र कार्यान्‍वयन, कम लॉजिस्टिक लागत और देश के हर क्षेत्र में पहुंचने वाली बेहतर सेवाओं में देखा जा रहा है।