केंद्र सरकार ने कहा है कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना – पी एम के वी वाई के अंतर्गत 53 लाख से अधिक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया गया है। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सरकार पी एम के वी वाई- 4.0 के तहत रोजगार दर और उद्योग में भागीदारी को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि मूल्यांकन के अनुसार, सर्वेक्षण किए गए लगभग 70.5 प्रतिशत उम्मीदवारों को उनकी पसंद के क्षेत्र में रोजगार मिला है। मंत्रालय के अनुसार, पी एम के वी वाई -4.0 एक मांग-आधारित योजना है और राज्य सरकारों, उद्योगों, उद्योग संघों तथा प्रशिक्षण प्रदाताओं से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाते हैं।