प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों ने हर्षोल्लास के साथ श्री मोदी का जन्मदिन मनाया। काशी विश्वनाथ मंदिर में 73 ब्राह्मणों ने 73 कलश से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर 73 कमल पुष्प और 1 लाख 8 बेलपत्र उन्हें अर्पित किए। बाबा विश्वनाथ को 73 किलो लड्डू का प्रसाद भी चढ़ाया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।
News On AIR | सितम्बर 17, 2023 6:50 अपराह्न | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
प्रधानमंत्री के 73वे जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बधाई दी