मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 5:42 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री के मुख्‍य वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने कहा है कि कृषि भारत के आर्थिक आउटपुट में 15 से 20 प्रतिशत का योगदान देती है

प्रधानमंत्री के मुख्‍य वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने कहा है कि कृषि भारत के आर्थिक आउटपुट में 15 से 20 प्रतिशत का योगदान देती है। नई दिल्‍ली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय डायलॉग नेक्‍स्‍ट कार्यक्रम में श्री सूद ने कहा कि कृषि कार्यबल के लगभग 60 प्रतिशत हिस्‍से को समर्थन देती है और लाखों लोगों की आजीविका का आधार है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आने वाले महीनों में राष्ट्रीय पौधा स्वास्थ्य मिशन लाएगी। यह देश में फसल नुकसान के मुद्दे का निपटारा करने, पौधों की बीमारियों और कीट निगरानी, एकीकृत पौधा स्वास्थ्य प्रबंधन से संबंधित है।

    किसान के पास ले जाएं की थीम से आयोजित यह कार्यक्रम परिवर्तनकारी कृषि समाधान विशेषकर ग्‍लोबल साउथ के देशों के किसानों की तत्‍काल आवश्‍यकता पर बल देता है। अंतर्राष्ट्रीय मक्का एवं गेहूँ सुधार केंद्र और बोरलॉग दक्षिण एशिया संस्थान के सहयोग से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद कॉन्‍वेंशन सेंटर में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में वैश्विक कृषि नेता, नीति निर्माता और वैज्ञानिक एकत्रित हुए।