जून 4, 2025 2:01 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने वैश्विक आपदा से उबरने के प्रयासों के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्‍टर पी. के. मिश्रा ने कल जिनेवा में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए 8वें वैश्विक मंच के दौरान वैश्विक आपदा से उबरने के प्रयासों के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि डॉक्‍टर मिश्रा ने नॉर्वे की अंतरराष्‍ट्रीय विकास उप मंत्री सुश्री स्टाइन रेनेट हाहेम के साथ चर्चा की। उन्‍होंने आपदा जोखिम न्यूनीकरण में अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग के महत्व पर जोर दिया।

 

श्री मिश्रा ने मंच के उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया। श्री‍मिश्रा ने आपदा से निपटने तथा इससे उबरने के प्रयासों के लिए भारत के सक्रिय दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला तथा सुरक्षित और अधिक मज़बूत भविष्य के लिए साझेदारी को मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।