मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 21, 2024 1:26 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के मिश्रा ने  भारत सहित वैश्विक स्तर पर आपदाओं की बढ़ती संख्‍या पर चिंता व्यक्त की

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के मिश्रा ने विभिन्न क्षेत्रों और संस्थाओं में बीमा कवरेज बढ़ाने के उद्देश्‍य से एक रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाने की बात कही है। वे कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। डॉ. मिश्रा ने भारत सहित वैश्विक स्तर पर आपदाओं की बढ़ती संख्‍या और उनकी तीव्रता पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस संदर्भ में आवश्‍यक विशेषज्ञता और अच्छी तरह से परिभाषित कानूनी ढांचे की जरूरत को उजागर किया। 

 

डॉ. मिश्रा ने कहा कि आपदा जोखिम का कवरेज होना, गरीब परिवारों से लेकर छोटे और मध्यम उद्यमों तक तथा बहुराष्ट्रीय संगठनों और देशों तथा राज्यों सभी के लिए आवश्यक है। उन्‍होंने यह भी कहा कि वैश्विक स्तर पर आपदा जोखिमों के लिए तरह-तरह के बीमा उत्पादों का विकास तेजी से हो रहा है। डॉक्‍टर मिश्रा ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और वित्तीय सेवा विभाग की वैश्विक तथा घरेलू भागीदारों तक पहुंच निश्चित रूप से सहायता करती है। उन्‍होंने यह भी कहा कि इस पहल से भारत में एक बड़ा बीमा बाजार बनने की संभावना बढ़ जाती है।

 

डॉ. मिश्रा ने ‘विविध बीमा समाधान’ लागू करने का भी सुझाव दिया, जिससे किफायती दरों पर लगातार बढ़ते समूह को बीमा प्रदान किया जाता है।