मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार विकास के कार्यों को गति मिल रही है। प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ऐसे काम हुए है, जिससे उत्तर प्रदेश की पहचान बदली है।
काशी स्वास्थ्य के एक बड़े हब के रूप में न केवल काशीवासियों को बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की एक बड़ी आबादी की आवश्यकताओं की पूर्ति, करने में यह महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा। काशी की तरह उत्तर प्रदेश में भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले 10 वर्ष में बेहतरीन कार्य हुए है।
हर जनपद में एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो, हर जनपद में डायलिसिस की सुविधा प्राप्त हो, हर जनपद के अन्दर सीटी स्केन की सुविधा हो, 15 हजार से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से गांव स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य की सुविधाएं और ट्रैडिशनल मेडिसिन की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हो यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के अन्दर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र का और धर्मार्थ संस्थाओं का योगदान इस दिशा में बहुत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।